Principal/School Head Message

बाल निकेतन अपनी स्थापना से ही एक विशिष्ट विद्यालय रहा है, जिसमे विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ ही व्यावहारिक ज्ञान देने पर अधिक बल दिया जाता है। व्यावहारिक ज्ञान विद्यार्थी को जीवन में हर परिस्थिति का निडरता से सामना करते हुए आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है। परम श्रद्धेय श्री बन्धुजी द्वारा सिंचित यह निकेतन हिंदी माध्यम का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय रहा है। उनका कहना था कि "जो बीज गलेगा वही फलेगा"। इसी विचारधारा को ध्यान में रखते हुए यहाँ विद्यार्थियों को इस प्रकार से शिक्षण कराया जाता हैं कि वे अपनी माध्यमिक स्तर की शिक्षा पूर्ण होने तक ही स्वयं को जीवन के पथ पर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ा पाते हैं।
पश्चिमी अंधानुकरण, ऐतिहासिक गौरव की पूर्ण जानकारी का अभाव, अपनी संस्कृति की समझ की कमी इत्यादि ऐसे कई कारण है जिनसे नयी पीढ़ी संस्कार शून्य होती दिखती हैं। संस्कार किसी भी मनुष्य को सभ्य बनाते है।  निकेतन में हमेशा से जिन संस्कारों पर चिंतन किया गया है वे हैं उपार्जित संस्कार। निकेतन में संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाती है क्योकि सुसंस्कारित विद्यार्थी ही श्रेष्ठ मनुष्य बनेंगे, अच्छे नागरिक बनेंगे और तभी हमारा राष्ट्र उन्नति की ओर अग्रसर हो सकेगा।
निकेतन में इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि जो विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करे उनका उत्साहवर्धन किया जाये तथा जिनका अधिगम स्तर निम्न है उनकी आगे आने में सहायता की जाये।  इससे अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी में श्रेष्ठता बनाये रखने का विश्वास और पिछड़े हुए विद्यार्थी में श्रेष्ठ बनने का जोश उसे भविष्य में  अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा देगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कक्षा 6 से व्यावसायिक  शिक्षा को शुरू किया जा रहा है जबकि निकेतन प्रारम्भ से ही विभिन्न होबियों के रूप में  विद्यार्थियों को विभिन्न उद्योगों की शिक्षा दी जा रही है जिससे वे भविष्य में समाज में आर्थिक रूप से भी अपने पैरों पर खड़े हो सके।  इसी प्रकार की कई योजनाएँ निकेतन में स्थापना के समय से ही संचालित की जा रही है जिन्हें सरकार अब लागू कर रही है। 
यहाँ के शिक्षक विद्यार्थियों की मानसिक क्षमता को विकसित करने, जीवन मूल्यों को स्थापित करने, उनके आत्मबल व हौसले को सम्बल प्रदान करते हुए सकारात्मक ऊर्जा लिए सार्थक लक्ष्य के प्रति सजग श्रेष्ठ विद्यार्थियों के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
भानु प्रकाश सांखला
(प्राचार्य)

Bhanu Prakash Sankhla

Head Master


Notice Board

प्रवेश सूचना

 

कक्षा नर्सरी से प्रवेश प्रारंभ हैं।  अभिभावक प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक कार्यालय से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

 

प्रवेश के लिए आवश्यक  दस्तावेज

 

  1. विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र (नर्सरी कक्षा हेतु) / पिछले विद्यालय की टी. सी.
  2. विद्यार्थी का  आधार कार्ड
  3. रंगीन फोटो


Our School Features

No School Features to show.


Our School Highlights

बाल पंचायत की उपाध्यक्ष द्वारा झंडारोहण

2020-08-15

स्वतंत्रता दिवस झंडारोहण समारोह

2020-08-15

गणतंत्र दिवस सांयकालीन सांस्कृतिक समारोह

2019-01-26

View All

Our School Statics

Enrolled Boys

101

Enrolled Girls

82

Working Staff

21


Our Staff