Bio

जीव क्या है? उत्तर-जीव (Organism) शब्द जीवविज्ञान में सभी जीवन-सन्निहित प्राणियों के लिए प्रयुक्त होता है, जैसे: कशेरुकी जन्तु, कीट, पादप अथवा जीवाणु। एक जीव में एक या एक से अधिक कोशिकाएँ होती हैं। जिनमें एक कोशिका पाया जाता है उसे एक कोशिकीय जीव कहते हैं; एक से अधिक कोशिका होने पर उस जीव को बहुकोशिकीय जीव कहा जाता है। जीवन को परिभाषित कीजिये उत्तर-हमारे जन्म से मृत्यु के बीच की कालावधि ही जीवन कहलाती है, सजीव और निर्जीव में अंतर बताइये। उत्तर- सजीव स्वयं गति कर सकते हैं. उदाहरण के लिये हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. निर्जीव स्वयं गति नहीं कर सकते. उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर कोई बाहरी बल लगाकर ले जाया जा सकता है. उदाहरण के लिये पत्थर जब तक हटाए नहीं जाये तब तक वे वहीं पड़े रहेंगे. यहां हमें यह भी बताना होगा कि बहुत से सजीव भी गति नहीं करते, जैसे पेड़ पौधे अपने स्थान पर ही रहते हैं. यह भी बताना चाहिये कि यद्यपि पौधे एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं जाते परंतु वे अन्य प्रकार की गति करते हैं, जैसे हरे पौधे प्रकाश की दिशा में बढ़ते हैं. गतिविधि – एक छोटे गमले में मक्का या सेम का बीज बो दें और उसके उगने का इंतज़ार करें. जब पौधा उग आये तब एक जूते के डिब्बे को नीचे दिये चित्र के अनुसार तैयार करें और फिर गमले को डिब्बे में रखकर डिब्बा बंद कर दें. गमला डिब्बे में रखने के पहले उसमें पानी अवश्य डाल दें. इसके बाद डिब्बे को बाहर ऐसे हवादार स्थान पर रखें जहां प्रकाश भी पर्याप्त हो. 5-6 दिनों के बाद डिब्बे को खोलकर देखें. पौधा प्रकाश की दिशा में मुड़कर बढ़ा हुआ दिखाई देगा. इसी प्रकार गतिविधि से यह भी दिखाया जा सकता है कि पौधों की शाखायें गुरुत्वाकर्षण के विपरीत बढ़ती हैं और जड़ें गुरुत्वाकर्षण की दिशा में बढ़ती हैं. एक गमले में सेम के बीज बो दें और पौधों को उगने दें. पौधों के कुछ बड़ा हो जाने पर गमले को लिटाकर रख दें. कुछ दिन बाद आप बच्चों को दिखा सकते हैं कि सेम का पौधा टेढ़ा होकर ऊपर की ओर बढ़ रहा है और उसकी जड़ें टेढ़ी होकर नीचे की ओर बढ़ रही हैं. सजीव धीरे-धीरे आकार में बढ़ते हैं. उदाहरण के लिये बच्चे धीरे-धीरे बढ़कर बड़े हो जाते हैं. निर्जीव का आकार नहीं बढ़ता है. सजीव को भोजन की आवश्यकता होती है. पेड़-पौधे भी अपने भोजन के रूप में खाद और पानी लेते हैं और प्रकाश तथा रोशनी की सहयता से खाद पानी से अपना भोजन बना लेते हैं. निर्जीव को भोजन की आवश्यकता नहीं होती है. सजीव सांस लेते हैं अर्थात हवा से अक्सीजन लेकर कार्बन-डाई-आक्साइड गैस छोड़ते हैं. यह उनके जीवित रहने के लिये आवश्यक है. निर्जीव सांस नहीं लेते हैं. गतिविधि - पौधे सांस लेते हैं यह दिखाने के लिये एक बड़ी से कांच की कटोरी लेकर उसमें एक बड़ी सी हरी पत्ती रखिये और फिर कटोरी को पानी से भर दीजिये. पत्ती को एक पथ्थर से दबा दें जिससे वह पानी में पूरी तरह डूबी रहे. इसके बाद इस कटोरी को कक्षा के बाहर धूप में रख दें. कुछ समय बाद आप बच्चों को दिखा सकते हें कि पत्‍ती के ऊपर हवा के बबूले बन गये हैं. बच्चों को समझायें कि पत्ती हवा में घुली हुई अक्सीजन से सांस ले रही हैं और कार्बन-डाई-आक्साइड गैस बनाकर छोड़ रही है जो बबूलों के रूप में दिख रही है. सजीव प्रजनन करते हैं, अर्थात अपने जैसे अन्य जीवों को जन्म देते है।

Contact Us

Address

Gsss devgarh post devgarh block pratapgarh dis pratapgarh rajasthan usise code 08331300105 pin code 312605

Phone Number

8302305910