Principal/School Head Message

नव वर्ष के शुभागमन पर सभी  शिक्षणेत्तर साथियों, उनके परिवारजनों, सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनायें अर्पित करते हुये उनके स्वस्थ, मंगलमय व सुखमय जीवन की कामना करता हूँ । आशा करता हूँ कि नया वर्ष हमारे जीवन में नई उम्मीदों व नई ऊर्जा के साथ कर्मक्षेत्र में अग्रसर होने को प्रेरित करेगा ।
केशवानंद विद्यालय परिवार की  बालिका शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है । यह सच्चाई है कि जब आप शिखर पर पहुँचते हैं तब आपकी चुनौतियाँ भी और अधिक बड़ी होती हैं । मेरा मानना है कि आने वाले समय में हम उन बड़ी अपेक्षाओं के अनुरूप अपने को स्थापित करने में तभी सक्षम होंगे जब हम स्वयं को सदैव अद्यतन करते हुये अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण निष्ठा व समर्पण से संलग्न रहें ।
मुझे विश्वास है कि छात्रों व अभिभावकों के सहयोग से, हमारे शिक्षक भविष्य की चुनौतियों के लिए संपूर्ण रूप से तैयार हैं ताकि हम विद्यालय में ज्ञान के साथ - साथ विद्यार्थियों का जीवन कौशल, नैतिक मूल्यों व संस्कारों से भी साक्षात्कार करा सकें जो एक जिम्मेदार नागरिक के व्यावहारिक जीवन हेतु अपरिहार्य हैं ।

( राजेश कुमार आचार्य , प्रधानाध्यापक )

RAJESH KUMAR ACHARYA

HEAD OF SCHOOL


Notice Board

 

 

केशवानंद ग्रामोत्थान विद्यापीठ समिति द्वारा संचालित  अपने क्षेत्र का एकमात्र बालिकाओं हेतु निशुल्क शिक्षा को समर्पित संस्थान केशवानंद बालिका माध्यमिक विद्यालय " 1956 से लगातार निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है |

 

विदित रहे यह संस्थान स्वामी केशवानंद जी की प्रेरणा से चौधरी कुम्भाराम जी आर्य द्वारा बालिकाओं की शिक्षा हेतु स्थापित किया गया था | 


प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2022-23


 

 
प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. स्थानांतरण प्रमाण पत्र ( टी.सी.)
2. गतवर्ष की अंकतालिका / क्रमोन्नति प्रमाण-पत्र
3. विद्यार्थी का पहचान/ पता प्रमाणपत्र
4. विद्यार्थी की  दो पासपोर्ट साईज फोटो
5. संपर्क नंबर 

 

 
 
Upcoming Programs/Events

विशेष 

कोविड 19

 

हाथों को साबुन से धोना चाहिए (कम से कम 20 सेकण्ड तक)

अल्‍कोहल आधारित हैंड स्नेटाइजर का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है.

खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें.

जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें.

अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.

 

 


Orders/Circular/Files

ORDER/CIRCULAR/FILES
Sr.No. Order Name Date
1 Result (Session 2021-22) (50.59kB) 16-05-2022
2 SAHMATI PATR (13.56kB) 01-02-2021
3 CLASS-X RESULT(2019-20) AFTER SUPP. EXAM (11.15kB) 07-10-2020
4 CLASS-X RESULT(2019-20) (11.06kB) 28-07-2020
5 MASTER FILE(H.Y. EXAM2019-20) (343.86kB) 02-12-2019
View All Files >>

Our School Features

निशुल्क एवं गुणवतायुक्त शिक्षा

School Education According to RTE Act. 2009

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज. द्वारा निर्धारित पुस्तकें

NCERT Books

पूर्णत स्वच्छ एवं हरा-भरा वातावरण

Keep clean and Green our School

अनिवार्य कंप्यूटर शिक्षण

Regular Computer Classes(Class-VI-X)

संस्थान के लिए सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की उपलब्धता

CCTV surveillance system for Institution

निशुल्क पाठ्य-पुस्तकों का वितरण

Class - IX and X

पुस्तकालय व्यवस्था

Many type of Good Quality Books.

शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल व्यवस्था

Water Cooler Facility Available


Our School Highlights

स्वामी केशवानंद जी (चित्र)

2019-04-06

शैक्षणिक भ्रमण (माउंट आबू)

2017-09-10

विद्यालय गतिविधियाँ

2018-06-06

View All

Our School Statics

Enrolled Boys

25

Enrolled Girls

126

Working Staff

11


Our Staff