Principal/School Head Message

हमारा विद्यालय सबसे बेहतर। आओ विद्यालय से जुड़ें और विकास के पथ पर आगे बढ़ें।

MANSUKH RAM

Headmaster


Notice Board

                            -: प्रवेश सूचना:-

सांकड़ गांव में शिक्षा के अग्रणी मन्दिर के रूप में आपके अपने विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ हो गए है । आप अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिये लाडले/लाडली का प्रवेश रा. .प्रा. वि. सुरता की ढाणी में  करवाये ।

बच्चे का नाम , माता-पिता का नाम , जन्म तिथि ,आधार नम्बर और फोन नम्बर की जानकारी आप हमारी टीम को देकर आज ही रजिस्ट्रेशन करवायें । 



Our School Features

जल- सुविधा

विद्यालय में पीने के लिए मीठा पानी उपलब्ध हैं। सभी कक्षा - कक्षों में छात्र - छात्राओं के लिए पानी के केंपर की सुविधा हैं।

पाठयपुस्तक

विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र - छात्राओं के लिए निः शुल्क किताबों की व्यवस्था हैं। कक्षा 1 के लिए अभ्यास पुस्तिकाएं भी विद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं ।

भोजन व्यवस्था

विद्यालय में सरकार के द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था है ,जिसमें छात्र- छात्राओं को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध करवाया जाता है ।सप्ताह में एक दिन फलाहार और अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत प्रतिदिन दूध की व्यवस्था है ।

विद्यालय भवन

सरकार के मापदंडों के अनुसार निर्मित भवन जिसमे हवा और प्रकाश की पूर्ण व्यवस्था हैं | भवन के सभी कमरों में पंखों की व्यवस्था हैं |

बच्चों का सर्वांगीण विकास

विद्यालय में बच्चों के समग्र विकास के लिए अनुभवी शिक्षकों के द्वारा विभिन्न गतिविधयां करवायी जाती हैं |

अनुशासन एवं गणवेश

सभी छात्र -छात्राओं के लिए टाई,बेल्ट और जूते पहनकर आना इस सत्र में विद्यालय द्वारा अनिवार्य किया गया हैं |इस से शाला में अनुशासन एवं अध्ययन के लिए प्रभावी वातावरण का निर्माण होगा |


Our School Highlights

अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत दूध पीते हुए बच्चे

2019-04-22

View All

Our School Statics

Enrolled Boys

65

Enrolled Girls

50

Working Staff

6


Our Staff