नए सत्र के शुभागमन पर सभी  शिक्षणेत्तर साथियों, उनके परिवारजनों, सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनायें अर्पित करते हुये उनके स्वस्थ, मंगलमय व सुखमय जीवन की कामना करता हूँ ।

       आशा करता हूँ कि नया सत्र हमारे जीवन में नई उम्मीदों व नई ऊर्जा के साथ कर्मक्षेत्र में अग्रसर होने को प्रेरित करेगा । रा. ऊ. प्रा. विद्यालय नांगल सुमेर सिंह परिवार की  शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है । यह सच्चाई है कि जब आप शिखर पर पहुँचते हैं तब आपकी चुनौतियाँ भी और अधिक बड़ी होती हैं । मेरा मानना है कि आने वाले समय में हम उन बड़ी अपेक्षाओं के अनुरूप अपने को स्थापित करने में तभी सक्षम होंगे जब हम स्वयं को सदैव अद्यतन करते हुये अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण निष्ठा व समर्पण से संलग्न रहें ।

       मुझे विश्वास है कि छात्रों व अभिभावकों के सहयोग से, हमारे शिक्षक भविष्य की चुनौतियों के लिए संपूर्ण रूप से तैयार हैं ताकि हम विद्यालय में ज्ञान के साथ - साथ विद्यार्थियों का जीवन कौशल, नैतिक मूल्यों व संस्कारों से भी साक्षात्कार करा सकें जो एक जिम्मेदार नागरिक के व्यावहारिक जीवन हेतु अपरिहार्य हैं ।

                                 (पूरणमल बैरवा, प्रधानाध्यापक)

 

 

POORANMAL BAIRWA

HEADMASTER

 

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2020-21

 

रा. ऊ. प्रा. विद्यालय नांगल सुमेर सिंह में कक्षा 1 से 8 हेतु प्रवेश शुरू है।

 

प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

 

1.स्थानांतरण प्रमाण पत्र ( टी.सी.)

2.गतवर्ष की अंकतालिका / क्रमोन्नति प्रमाण-पत्र

3.विद्यार्थी का पहचान/ पता प्रमाणपत्र

4.विद्यार्थी की दो पासपोर्ट साईज फोटो

5.संपर्क नंबर

 

 

 

विशेष 

कोविड 19

 

हाथों को साबुन से धोना चाहिए (कम से कम 20 सेकण्ड तक)

अल्‍कोहल आधारित हैंड स्नेटाइजर का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है.

खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें.

जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें.

अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.

 

FREE TEXT BOOK

कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को निःशुल्क किताबें दी जाती हैं

Mid Day Meal

विद्यालय के बच्चों को उत्तम, पोष्टिक व गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन करवाया जाता है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा के सार्वजनिकरण को बढावा देने, विद्यालयों में छात्रों के नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि, ड्राप आउट को रोकना तथा सीखने के स्तर को बढावा देना मुख्य है। मिड डे मील कार्यक्रम एक बहुद्देशीय कार्यक्रम तथा राष्ट्र की भावी पीढी के पोषण एवं विकास से जुडा हुआ है। इस कार्यक्रम में क्रियांन्वयन के प्रत्येक स्तर से जुडे व्यक्तियों द्वारा अपना सहयोग निरंतर दिया जाता रहा है।

Library

विद्यालय में विषय से सम्बन्धी पुस्तकें, सन्दर्भ पुस्तकें, कहानी-संग्रह तथा विभिन्न कलाओं से सम्बन्धित विश्व साहित्य की सर्वोत्तम पुस्तकें विद्यार्थियों में अच्छी आदतें, मानवीयगुण, उत्तम नागरिक और समाजिक आदर्शों का विकास करने वाली पुस्तकों का संग्रह है । जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को समय समय पर मार्गदर्शन मिलता रहता है

WATER COOLER

विद्यार्थियों के लिए पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध है तथा साथ ही गर्मी के दिनों में ठंडे पानी की व्यवस्था हेतु विद्यालय में वाटर कूलर भी है।

UTILITIES

छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उत्तम व्यवस्था जिनमे स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है।

GREEN BOARD

सभी कक्षा कक्षों में ग्रीन बोर्ड पर शिक्षण कार्य करवाया जाता है।

School Statics

Enrolled Boys
Enrolled Girls
Working Staff
Working Classrooms

Latest News/Events

Our Team

BRAJESH KUMAR GUPTA

BRAJESH KUMAR GUPTA

GRADE 3rd TEACHER LEVEL -1

9571432624

POORANMAL BAIRWA

POORANMAL BAIRWA

HEADMASTER

9028169026

SHANTANU SHARMA

SHANTANU SHARMA

GRADE 3rd TEACHER LEVEL -2

9024874538

MUKESH CHAND MEENA

MUKESH CHAND MEENA

GRADE 3rd TEACHER LEVEL -2

9413273510

JYOTI SAINI

JYOTI SAINI

GRADE 3rd TEACHER LEVEL -2

7689010389

Links

Contact With Us