Principal/School Head Message

आपको विदित है कि वर्तमान शिक्षा सत्र 2019-20 की बोर्ड परीक्षा March, 2020 में आयोज्य है। परीक्षा की दृष्टि से प्रत्येक संस्थाप्रधान और शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि उपलब्ध शैक्षिक दिवसों में न केवल पाठ्यक्रम पूर्ण हो अपितु विद्यार्थी अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी करें। निश्चित समयावधि की कार्ययोजना बनवाकर विषयाध्यापकों से अतिरिक्त कक्षाएं लगवाकर, विद्यार्थियों की कठिनाइयों के निवारण की व्यवस्था की जाए, निरन्तर अभ्यास,  निश्चित समयावधि में जाँच और सतत मूल्यांकन के साथ निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किया जाए। किसी विद्यालय में रिक्त पद और न्यून अधिगम लब्धि की स्थिति में संस्थाप्रधान पीइइओ/सीबीइओ से बेहतर समन्वय करते हुए समीपवर्ती विद्यालय से योग्यताधारी शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्थार्थ लगवाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की सुनिश्चितता करवाएं। प्रत्येक विद्यालय में पाठ्यक्रम पूर्ण करवाना संस्थाप्रधान की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।

वर्तमान सत्र की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 से 23 दिसम्बर तक आयोज्य है। इस परीक्षा का तत्काल मूल्यांकन करवाते हुए प्राप्तांकों के आधार पर विद्यार्थियों की तैयारियों को नई दिशा दी जाए। शीतकालीन अवकाश (25-31,दिसम्बर) की अवधि में भी विद्यार्थी अध्ययन और रचनात्मकता से सतत जुड़े रहें। ऐसी व्यवस्था की जाए कि उनकी विषयगत कठिनाइयों का निवारण हो। निरन्तर अभ्यास और अध्ययन से दृढ़ विश्वास बनता है और नई शक्ति आती है। अतिरिक्त परिश्रम करके विद्यार्थी और शिक्षक अपने विद्यालय को विशिष्ट विद्यालय बनाने का गौरव प्राप्त करें।

विद्यालय परिसर में और सार्वजनिक स्थल/ चैपाल पर सामुदायिक बालसभा का आयोजन होता है। संस्थाप्रधान और शिक्षक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बालसभा रूपी मंच प्रदान कर उनकी नेतृत्व क्षमता को नए आयाम प्रदान करें। एसडीएमसी और एसएमसी के सदस्यों का सक्रिय सहयोग लेकर विद्यालय के भौतिकस्वरूप और उच्चस्तरीय शैक्षिक वातावरण की निर्मिति सुनिश्चित करें। स्थानीय भामाशाहों और अभिभावकों में विद्यालय के प्रति अपनेपन का सर्वोच्च भाव जाग्रत करें।

हम सभी शिक्षित हैं,  आइए कल के सुखद भविष्य के लिए आज कुछ नया करें, विशेष करें, सार्थक करें.


Notice Board

    नई ऊर्जा और नये संकल्प

राष्ट्रीय पर्व,गणतन्त्र दिवस की सभी शिक्षकों अधिकारियों, कर्मचारियों, भामाशाहों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई!

    गणतन्त्र दिवस,26 जनवरी 1950 से हर वर्ष हम पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं। यह पर्व हमें अपने संविधान के प्रति आत्मगौरव की सर्वोच्च भावानुभूति करवाता है।

    हमारा सौभाग्य है कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का शुभ अवसर मिला है। चाहे हम विद्यालय में कार्य कर रहे हैं अथवा कार्यालय में लक्ष्य प्राप्ति के लिए, हमें अपनी ऊर्जा का शत-प्रतिशत देते हुए,दृढ़संकल्पित होकर कर्त्तव्यपालन करना चाहिए।

    वर्तमान शिक्षा-सत्र अपने उत्कर्ष पर है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा मार्च में है। विद्यार्थियों की सफलता हेतु संस्थाप्रधान, शिक्षक और विद्यार्थी स्वयं भी कठिन परिश्रम कर रहे हैं। हमारे विद्यालयों के संस्थाप्रधान और  विषय विशेषज्ञ शिक्षक विशेष अतिरिक्त कक्षाओं के द्वारा विद्यार्थियों की कठिनाइयों का निवारण करवा रहे हैं। शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हेतु अल्प समयावधि की कार्ययोजना बनवाकर प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करवाया जा रहा है। हमारे सभी विद्यार्थी आनंददायी वातावरण में अध्ययन करें, बिना किसी तनाव और भय के परीक्षा दें तथा अपनी क्षमता का श्रेष्ठतम प्रदर्शन करें, ऐसा प्रयास हम सभी करें।

नव वर्ष (ईस्वी सन्) 2020 का आगमन सभी के लिए शुभ एवं मंगलमय हो।

सभी अपने-अपने क्षेत्र में नई ऊर्जा और नये संकल्पों के साथ रचनात्मक कार्य करें।

 स्वस्थ रहें! प्रसन्न रहें!! हार्दिक शुभकामनाएँ!  

      


Orders/Circular/Files


Our School Features

WATER

WATER MANAJMENT


Our School Highlights

View All

Our School Statics

Enrolled Boys

99

Enrolled Girls

148

Working Staff

16


Our Staff