Principal/School Head Message

सभी प्रबुद्धजनों को मेरा नमस्कार।।।।। इस विद्यालय की स्थापना सन 1952 में हुई थी। स्थापना के समय यह विद्यालय प्राथमिक स्तर तक ही संचालित होता था। यह इस क्षेत्र का सबसे प्राचीन विद्यालय है। इसके बाद सन् 1961 ई. में यह स्कूल प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत हो गया और उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में 2012 में क्रमोन्नत हुआ। विद्यालय का कैम्पस बहुत ही शानदार, खुला हवादार, सुसज्जित और हरियाली से घिरा हुआ है। विद्यालय में भौतिक संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा दिन प्रतिदिन और जुटाने के प्रयास किये जा रहे है। विद्यालय में योग्य, प्रशिक्षित व अनुभवी स्टॉफ की एक शानदार कड़ी है जो अपने प्रतिभा से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते है। समय-समय पर विद्यालय में सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन होता है जिससे विद्यार्थियों का सभी पहलुओं से विकास हो सके। गत वर्ष विद्यालय का माध्यमिक बोर्ड का परिणाम शत् प्रतिशत तथा विद्यालय की होनहार छात्रा पिंकी कंवर ने 83% अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में अनेक योजनाएं संचालित है जैसे-मिड से मिल, अन्नपूर्णा दुग्ध योजना, साप्ताहिक फल वितरण, लेपटॉप व साईकिल योजना, विभिन्न प्रकार की स्कोलरशिप योजनाएं। मेरा सभी प्रबुद्धजनों से आग्रह है कि एक बार विद्यालय का भ्रमण जरूर करें। अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी विद्यालय में करवाएं। सरकारी विद्यालय में चल रही सभी योजनाओं का लाभ ले और अपने अर्थ की बचत करें। मेरी तरफ से सभी बच्चों को उनकी अगली कक्षा में क्रमोन्नत होने पर बधाई। अभी चल रही वैश्विक महामारी कोरोना को हम सभी जल्द ही हराएंगे। अभी घर बैठे सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्टडी मेटेरियल उपलब्ध करवाया जा रहा है जिससे अपने अध्ययन को जारी रखे। जल्द ही ये महामारी ख़त्म होगी और विद्यालय नियमित रूप से संचालित होंगे। ।।।सभी घर पर रहे, सुरक्षित रहे।।।। ।।।।।धन्यवाद।।।।। 


Our School Features

No School Features to show.


Our School Highlights

प्रार्थना सभा

2020-07-29

निशुल्क साइकिल वितरण

2019-09-19

MDM

2019-09-08

View All

Our School Statics

Enrolled Boys

60

Enrolled Girls

40

Working Staff

12


Our Staff