Principal/School Head Message

  • समस्त आदरणीय अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि अपने विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक प्रवेश निरंतर जारी है विद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं से आप पूर्ण रूप से वाकिफ है अतः आप समस्त अभिभावकों से अनुरोध है कि आप अपने नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं का अपने ही आदर्श विद्यालय में प्रवेश दिलाकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करावे

Notice Board

नव प्रवेश की दिनांक 12 जुलाई की जगह 31 जुलाई 2019 तक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई है

School Features

शौचालय

बालकों के लिए शौचालय और मंत्रालयों की शानदार सुविधाजनक व्यवस्था है

शौचालय

बालिकाओं के लिए शौचालयों की सुदृढ सुरक्षित व्यवस्था सफाई समय-समय पर

मिड डे मील मध्यान भोजन व्यवस्था

कक्षा 1 से 8 तक राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के तहत नियत मीनू के अनुसार मिड डे मील की व्यवस्था समय-समय पर कुछ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण

निशुल्क पाठ्य पुस्तकें

राज्य सरकार द्वारा राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के द्वारा शा संपादित कक्षा 1 से 12:00 तक निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण प्रत्येक बालक को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का लाभ दिया जाता है

पुस्तकालय एवं पत्र-पत्रिकाओं की व्यवस्था

राज्य सरकार द्वारा जारी बजट एवं केन इंडिया की ओर रीड टू रूम के द्वारा विद्यालय में दो हजार से ऊपर ज्ञानवर्धक पुस्तकों की व्यवस्था समय-समय पर वितरण

सीसीटीवी कैमरा

पूरी विद्यालय की इमारत सीसीटीवी कैमरों की नजर में प्रत्येक कक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था इनवर्टर के माध्यम से विद्युत की हर समय व्यवस्था

आईसीटी लैब

आईसीटी लैब चतुर्थ चरण की शानदार व्यवस्था ब्लैक पूर्ण रूप से सुचारू गति से संचालित साथ ही विभाग द्वारा अनुबंध आधारित अनुदेशकों द्वारा समय-समय पर बालकों को विशेष प्रशिक्षण एवं कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती है

पीने के पानी की व्यवस्था

भामाशाह श्री लक्ष्मण सिंह जी के द्वारा समय-समय पर अपने स्वयं के ट्रैक्टर टैंकर के माध्यम से मीठे पानी की व्यवस्था विद्यालय परिवार इनका बारंबार हार्दिक अभिनंदन करता है

School Statics

250

Enrolled Boys

240

Enrolled Girls

13

Working Staff

7

Working Classrooms

School Highlights

Our Team

चोलाराम माचरा

हिंदी व्याख्याता 9950588878

Our Topper Students

Contact Us

Address

राजस्व गांव धांधलावास ग्राम पंचायत नगर पंचायत समिति गुडामालानी जिला बाड़मेर

Phone Number

9950588878