Panwa School

G.P.S.PANWA के बारे में G.P.S.PANWA 1999 में स्थापित किया गया था और इसे स्थानीय निकाय द्वारा प्रबंधित किया जाता है। यह ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। यह राजस्थान के उदयपुर जिले के कुराबड़ ब्लॉक में स्थित है। स्कूल कक्षा 1 से 5 तक संचालित हैं। स्कूल को-एजुकेशनल है और इसमें अटैच प्री-प्राइमरी सेक्शन नहीं है। इस विद्यालय में शिक्षा हिंदी माध्यम से दी जाती है। यह स्कूल सभी मौसम में सड़क मार्ग द्वारा पहुचने लायक है। इस स्कूल में शैक्षिक सत्र अप्रैल में शुरू होता है। स्कूल का भवन सरकारी है। इसे शिक्षण उद्देश्यों के लिए 2 क्लासरूम मिले हैं। सभी क्लासरूम अच्छी स्थिति में हैं। इसमें गैर-शिक्षण गतिविधियों के लिए 2 अन्य कमरे हैं। स्कूल में हेड मास्टर / टीचर के लिए एक अलग कमरा है एवं एक कमरे में बालकों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए रसोईघर के लिए काम आता है। सभी कमरों, ऑफिस व रसोईघर में पंखों की व्यवस्था है साथ ही दोनों कक्षा कक्षों में स्पीकर लगे हुए है। पूरे विद्यालय की फर्श PVC शीट लगी हुई है जिससे सफाई बनी रहे। स्कूल की चारदीवारी जो आंशिक पक्की है ओर बाकी की कच्ची बनी हुई है। स्कूल में बिजली का कनेक्शन है। स्कूल में पीने के पानी का स्रोत ट्यूबवेल हैं जिसका पानी RO से शुद्ध करके बालकों को उपलब्ध करवाया जाता है। हाथ एवं खाने के बर्तन धोने के लिए नल लगे हुए है। स्कूल में 1 लड़कों हेतु नल युक्त शौचालय हैं और यह क्रियाशील है। और 1 लड़कियों हेतु भी नल युक्त शौचालय है और यह भी कार्यशील है। स्कूल में 1 बास्केटबॉल खेल का मैदान है। स्कूल में पुस्तकालय उपलब्ध है और इस पुस्तकालय में 100 पुस्तकें हैं। बच्चों के मनोरंजन व शारिरिक विकास के विद्यालय में झूले, फिसलपट्टी ओर बैलेंसपट्टी लगी है। शिक्षण कार्य के लिए कक्षा कक्षों में व्हाइट बोर्ड की सुविधा उपलब्ध है। स्कूल को विकलांग बच्चों को कक्षाओं तक पहुंचने के लिए रैंप भी है। स्कूल में शिक्षण और शिक्षण उद्देश्यों एवं कार्यालय कार्य के लिए 1कंप्यूटर 1 प्रिंटर उपलब्ध है। प्रार्थनासभा के लिए स्कूल में स्पीकर है। स्कूल में LED TV से भी शिक्षण कार्य किया जाता है, पर्यावरण की दृष्टि से विद्यालय में कई तरह के फलदार पेड़ लगाए गए हैं जो अभी वर्तमान में छोटे है जिनकी नियमित रूप से देखभाल स्टाफ ओर विद्यालय के छात्र करते है पानी ट्यूबवेल से पिलाया जाता है सभी पौधों की सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड लगाए हुए। मिड-डे मील विद्यालय परिसर में ही तैयार कर बालकों को परोसा जाता है।

Contact With Us